Update…
यूपी सरकार में अफसरों और कर्मचारियों के लिए जारी मीडिया गाइड लाइन्स के अनुसार मीडिया में जो भी बोलना है पहले उसकी सरकारी मंजूरी लेनी होगी.
Social media के लिए भी नियम तय किए गए हैं.
नया शासनादेश कल रात जारी किया गया है. इसमें सख्ती से कहा गया है आचरण नियमावली का पालन करें. बिना मंजूरी लिये अखबार में लेख न लिखें, टीवी रेडियो में न बोलें. सोशल मीडिया पर भी न लिखें…