यूपी की इस फर्जी अधिकारी की कहानी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, रिपोर्ट-रिंकू

मेरठ 4 अप्रैल नोएडा । पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएफएस अफसर बताते हुए करीब 3 साल से मेरठ नोएडा गाजियाबाद मुरादाबाद सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर वीआईपी सुविधा ले रही थी। उसके साथ सरकारी गनर व स्कॉट भी लेकर चलती थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ यात्रा के दौरान इस फर्जी अफसर ने 2 पुलिस एस्कॉर्ट भी ले ली थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला है ।

बताया जाता है कि कैंट स्थित तिवारी कंपाउंड में डॉक्टर अयूब खान का परिवार रहता है । अयूब की बेटी जोया खान खुद को आई एफ एस बताकर गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर चलती थी।

भाई खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल सुरक्षा में तैनात होकर प्रमुख सचिव के पद पर हो ना बताती थी इसको देखते हुए मेरठ पुलिस ने ज़ोया खान को प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर दरोगा मोहम्मद आसिफ दिया हुआ था।

मेरठ समेत कई जिलों की पुलिस जोया खान को ऑफिसर समझकर वीआईपी सुविधा दिया करती थी । जोया खान करीब 7 साल से निशांत निवासी वाराणसी के साथ रहती थी।

पुलिस ने बताया कि जोया खान का नोएडा में फ्लैट है । जोया खान ने वीआईपी सुविधा न मिलने पर एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण को हड़काया था । इस पर उन्हें कुछ शक हुआ। एसएसपी के निर्देश पर नोएडा पुलिस जोया खान के नोएडा फ्लैट पर पहुंची।

जब पुलिस ने ज़ोया खान के फ्लैट की तलाशी लेनी शुरू की तो उसने पुलिस को आड़े हाथों लिया लेकिन जब तलाशी लेना शुरू हुई तो उसकी पोल खुल गई । पुलिस ने ज़ोया खान को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को फ्लैट से एप्पल के चार लैपटॉप समेत अन्य सामान मिले हैं पुलिस ने निशांत को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की पूछताछ में निशांत और जोया खान ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने 2007 में पीसीएस की परीक्षा दी थी । इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद दोनों ने यह योजना बनाई । जोया खान फर्जी अफसर बन गई । इसको लेकर दोनों ने साइबर अपराध किया पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को धोखा देने और उन पर विश्वास कायम करने के लिए अपने मोबाइल में कई एप डाउनलोड किए थे।

इनकी जरिये फोन पर बातचीत किया करती थी। वॉइस चेंजिंग और मोबाइल स्क्रीन पर सीयूजी नंबर दशा कर अधिकारियों से बात किया करते थे

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं। उसने अफगानिस्तान को भी संदेश भेजे हैं। जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं। एनआईए ने नोएडा में जाकर जोया से पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोया का कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं है, इसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *