लखनऊ 27 जून उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 2 बंदियों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह व राज मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
वीडियो में बन्दी पिस्टल लहरा रहे हैं और योगी सरकार को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं । इतना ही नहीं इस वीडियो में जेल के अंदर शराब और अन्य सामान भी नजर आ रहे हैं।
राज्य जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने डीआईजी रेंज लखनऊ को जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद जेल के चार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। वहीं उनके तबादले भी कर दिए गए हैं। साथ ही वीडियो में शामिल दो कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने को कहा है।
बताते चलें कि वायरल वीडियो में उन्नाव जिला जेल की सलाखों में बंद कैदी खुलेआम पिस्टल लहराते नजर आए। शराब और लजीज व्यंजनों की दावतें भी होती दिखी। वीडियो में दो कैदी जेल को अपना कार्यालय बताते हुए सरकार को चुनौती दे रहे हैं।