उरई। मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा देने से उसके परखच्चे उड़ गए । घटना की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में सनसनी और दहशत फैल गई ।
चश्मदीदों के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति काफी देर से प्लेटफार्म नंबर 1 पर बैठा था ।
इस दौरान जैसे ही उसने झांसी की ओर से आती हुई पैसेंजर को देखा, वह उठ कर खड़ा हो गया । कोई कुछ समझ पाता किपलक झपकते ही उसने रुकने के पहले ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे उसके चिथड़े चिथड़े उड़ गए ।
बाद में रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में ले कर कपड़ों की तलाशी ली लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो पाती । एस ओ जी आर पी ब्रज़मोहन सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं ।