रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर
० जिला के अधिकारी ने टीम गठित कर जांच शुरु कर दी
उरई। यूपी के जालौन जिले में कोचिंग पढ़ने आए हाईस्कूल के पांच छात्रों पर निर्माणाधीन पुराने मकान की दीवार और छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हो गए। हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने मलबे से निकालकर घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात तक अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के उरई मार्ग पर स्थित आवास विकास कालोनी में मोहम्मद रियाज का निर्माणाधीन मकान खाली पड़ा है। उनके बगल में श्यामजी दिघर्रा अपने घर पर गणित की कोचिंग चलाते हैं। गुरुवार की देर शाम को कोचिंग पढ़ने आए पांच छात्र शिक्षक के न आने पर रियाज के सालों पुराने निर्माणाधीन मकान के चबूतरे में बैठकर बातें करने लगे। इसी बीच अचानक चबूतरा धंस गया तो उसके साथ ही बगल की दीवार और उस पर टिके छज्जे का एक हिस्सा भी भरभरा कर गिर पड़ा। दीवार गिरते ही छात्रों में चीख पुकार मच गई।
छात्र मनीष (14) पुत्र बाल किशुन निवासी मोहल्ला खंडेराव, दीपेंद्र (14) पुत्र प्रदीप कुमार अकोढ़ी हाल निवासी देवनगर चौराहा , हिमांशु (15) पुत्र कमलाकांत चंसौलिया पिपरैया निवासी विवेकानंद इंटर कालेज छात्रावास मलबे के नीचे दब गए। जबकि साथ में बैठे दो अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। इलाकाई लोगों की भीड़ ने मलबा हटाकर बच्चों को निकालना शुरू किया लेकिन तब तक मनीष की मौत हो चुकी थी।
बाकी के दोनों घायल छात्रों को तत्काल ही नजदीक के अस्पताल फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।और जिला की टीम जांच करने में लगी है। जल्दी ही इस पर काठोर कार्यवाही होगी।