कोंच।एट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया ।
उक्त थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पिरौना निवासी जुगल किशोर पांचाल ( 55 वर्ष) अपने पुत्र सुमित(23 वर्ष ) के साथ ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे थे । रास्ते में सलाघाट के पास सामने बकरी आ जाने से ट्रैक्टर असंतुलित हो कर खंती में पलट गया जिससे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जुगल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
खबर पा कर पिरौना चौकी इंचार्ज मनोज सैनी मौके पर पहुँचे । उन्होने शव को सीलबंद करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि जुगल किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया । मृतक के बारे में बताया गया है कि वह विकलांग था ।