यूपी के कासगंज में हुआ बड़ा हादसा, सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत

*यूपी के कासगंज में हुआ बड़ा हादसा*

*सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत*

*गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी*

15 लोगों की हुई मौके दर्दनाक मौत,4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

मृतकों में 08 महिलाओं व 07 बच्चे शामिल।

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज चौकी के समीप हुआ हादसा।

कासगंज, उत्तर प्रदेश DM सुधा वर्मा ने बताया*, “ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे। गांव वालों ने समय से सभी को बाहर निकाला है…. शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जांच अभी भी जारी है।”

कासगंज, उत्तर प्रदेश SP अपर्णा रजत कौशिक ने बताया*, “थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में करीब 14 से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना है। घायलों का इलाज जारी है। टीम अभी सर्च ऑपरेशन चला रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *