कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने देर रात घर में अपने को गोली से उड़ा लिया ।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंडा गाँव में गुरुवार को देर रात 30 वर्षीय हरि निरंजन ने घर के अंदर अचानक अपने को गोली मार ली । गोली चलने की आवाज सुन कर घर वाले जाग गए ।
हरि को खून से लथपथ देख वे हक्के बक्के रह गए । रात में ही उसे अस्पताल ले जाया गया । बाद में मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए झांसी ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया । उसके द्वारा आत्म हत्या का कदम क्यों उठाया गया इसका कारण ज्ञात नहीं हो सका है ।