उरई। सरकार ने प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा विभाग को आगाह किया है कि असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों की क्लास न लगने पाये। दूसरी ओर जालौन जिले के डकोर विकास खंड अंतर्गत ग्राम कुठौंदा में विभाग द्वारा खतरनाक घोषित किये जा चुके भवन में सरेआम प्राथमिक विद्यालय चलाकर नन्हें-मुन्नों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
युवा स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा जिले के स्कूलों की दशा का सर्वे किया जा रहा है।
ट्रस्ट के संयोजक प्रमोद गौतम ने बताया कि कुठौंदा में प्राथमिक विद्यालय भवन पर बोर्ड चस्पा है कि यह भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण निष्प्रयोज घोषित किया जा चुका है। इसे देखते हुए बच्चे कक्षा कक्ष या भवन के आसपास न जायें। फिर भी इसी भवन के अंदर बैठाकर बच्चे पढ़ाये जाते हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश शाही से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। कहा कि उनकी जानकारी में अभी तक यह बात नही आई है। वे संबंधित खंड शिक्षाधिकारी से जानकारी करके कार्रवाई करेगें।