उरई। रिपोर्टर अवनीत गुर्जर(मार्केट संवाद )। माधौगढ थाना के ग्राम बंगरा में कुछ दिन पूर्व हुई सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना का किया पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश और पुलिस ने दो लुटेरो को पकड़ा लूटा हुआ माल की बरामद । पुलिस कप्तान डाँ०अरविन्द्र चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता मे किया घटना का खुलासा होने है कि लुटेरा को पकड़ने मे सर्वेलाइन्स व स्वाट टीम की रही अहम भूमिका
जनपद जालौन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माधौगढ़ पुलिस और स्वॉट टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी। तभी टीम को जानकारी हुई कि बंगरा पुलिया के पास बदमाश है।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पकड़े गये बदमाशों के पास सोने-चांदी के जेवरात और एक बाइक बरामद की गई।
युवकों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम अभिषेक उर्फ बेटू और शिवम गुर्जर बताया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 6 सितम्बर को जनपद औरेया से बाइक चोरी की थी। इसके बाद रैकी कर 7 सितम्बर को माधौगढ थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी रामबाबू से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।