यूपी के झाँसी में ईवीएम मशीन बदलने की सूचना से हड़कंप, रिपोर्ट-रोहित,स्त्येन्द्र8

झांसी । आज सुबह प्रशासन में उस समय हड़कम्प मच गया। जब उन्हें सूचना मिली कि ईवीएम मशीने बदली जा रही है। अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पता कि उक्त मशीनें रिजर्व वालीं हैं। जिन्हें स्ट्रांग रुम में जमा कराया जा रहा है।

प्रशासन और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह यादव पारीछा को जानकारी हुई कि भोजला मंडी में ईवीएम मशीनें बदली जा रही है।इसके बाद जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इधर सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह पारीछा अपने समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भोजला मंडी पहुंच गये। इसके बाद प्रशासन जब छानबीन की तो पता चला कि उक्त ईवीएम मशीनें रिर्जव मशीनें हैं। जिन्हें तहसील से लाया गया है।

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह यादव पारीछा का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि खाली मशीने आ रही है। जब यहां पहुंचे तो जिलाधिकारी ने मशीनों को चेक कराया जो खाली निकली। उनका शक था वह दूर हो गया।

उधर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दो स्ट्रॉंग रुम बनाये जाते है। इनमें एक स्ट्रॉंग रुम वह होता है। जिसमें उन मशीनों को रखा जाता है जिनसे चुनाव हुआ होता है। दूसरा वह होता जिन मशीनों से चुनाव नहीं होता, उन्हें रखा जाता है। यहां उन रिजर्व मशीनों को ही रखा जा रहा था। यह मशीने रिर्जव में इसलिए रखी जाती है। यदि जहां मशीनें खराब हो जाती है तो इन मशीनों को भेज दिया जाता है। यह रिजर्व मशीनें हैं जिन्हें वीडियो ग्राफी के साथ जमा कराया गया है।

इसके साथ इन वीवीपी पेड मशीनों को खोलकर दिखाकर शंका का समाधान किया गया है। जिन मशीनों से चुनाव कराया गया हैं उन्हें स्ट्रॉंग रुम में जमा कराकर सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही उनकी 24 घंटे सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। यदि किसी प्रत्याशी का ऐजेंट यहां रुककर देखना चाहेता है वह रुककर देख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *