झांसी आज नगर में पुलिस के दो चेहरे देखने को मिले ।एक प्रकरण में जहां पुलिस ने पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की, तो वहीं दूसरे चेहरे में वहीं पुलिस ने सरेराह पिट रहे बुजुर्ग को बचाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करती नजर आई।
बताया जा रहा है कि झांसी-ग्वालियर मार्ग पर झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की आज दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को इतना मारा कि उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया ।
बीच सड़क पर हो रहे खूनी संग्राम को देखने के बाद किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह बीच-बचाव कर सके इस घटना की जानकारी जब ग्वालियर रोड चौकी इंचार्ज को मिली तो वह मौके पर पहुंचे ।
दोनों के बीच हो रहे विवाद को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और पुलिस के सामने ही बुजुर्ग को बेहरमी से पीटत रहे। पुलिस ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस से ही भिड़ गये।
यह देख पुलिस ने रिवाल्वर निकालते हुए उन्हें दौड़ा लिया और किसी प्रकार पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों लोगों को थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है। वह घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पिट रहे बुजुर्ग को को बचाने वाले इस दरोगा के साहसिक कार्य ने आज पत्रकार की पिटाई से वर्दी पर लगे दाग में थोड़ी सी सफाई का काम किया है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल