नई दिल्ली 28 मई।। यूपी के बिजनौर जिले में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता और उनके भांजे सादाब की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।। बदमाश मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई
घटना नजीबाबाद कस्बे की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त हाजी एहसान अपने ऑफिस में एक धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे। इस दौरान दो बदमाश मिठाई का डिब्बा लेकर उनके ऑफिस में आए और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।
बताया जाता है कि गोलियां हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब को लगीं। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । हाजी एहसान बसपा के नजीबाबाद विधानसभा के प्रभारी थे । नजीबाबाद में उनका प्रॉपर्टी का काम है । यहीं पर उन्होंने ऑफिस बनाया है।
डबल मर्डर की इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. बसपा नेता के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारी मौके
