Headlines

यूपी के बलिया में सपा के पूर्व मंत्री और भाजपाइयों में हाथापाई, रिपोर्ट- रिंकू

लखनऊ 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला सहकारी संघ जिला के चुनाव के समय समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नारद राय और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। दोनों पक्ष के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई आधे घंटे तक सहकारी संघ के भवन में अफरा-तफरी का माहौल रहा ।जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।

बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब जिला सहकारी संघ के सभापति और उपसभापति के चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री नारद राय ने मतदाताओं को बंद कमरे में रखने का आरोप लगाया ।
पूर्व मंत्री राय आपत्ति दर्ज कराते हुए कमरे के अंदर जाने लगे ।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी।
जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी मतदाता को कमरे में बंद करने या अगवा करने की कोई कोशिश नहीं की गई सभी ने सुरक्षा से मतदान किया है ।पूर्व मंत्री नारद राय के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *