यूपी के बांदा में बड़ा हादसा.केन नदी में विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूबे। 4 की मौत, एक अभी भी लापता।
11 वर्षों तक पुलिस विभाग में निष्ठा पूर्वक अहम योगदान देने वाली ट्रैकर डॉग ‘यूली उर्फ रानी’ की बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी*
जनपद झाँसी में विगत 11 वर्षों से निरंतर, निष्ठापूर्वक अहम योगदान देने वाली तथा विभिन्न जटिल प्रकरणों के अनावरण में सहयोग करने वाली ट्रैकर डॉग ‘यूली उर्फ रानी’ की बीमारी के चलते दिनाँक 28.08.2023 को वैटनरी कॉलेज जनपद मथुरा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा यूली उर्फ रानी के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
