लखनऊ 28 जून । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश मार गिराए गए। मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर हवाई कांस्टेबल भी घायल हुआ है इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारे गए बदमाश बैंक लूटने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार दोनों सीतापुर जिले के हैं और उन पर 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं । बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में शुक्रवार सुबह पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में सीतापुर के दो बदमाश मारे गए। पुलिस के अनुसार ये लोग एक बाइक लूटकर भागे थे और बैंक लूटने की योजना बना रहे थे। इससे पहले कि यह बदमाश बैंक लूटने में सफल होते, मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया गया।
बदमाशों की पहचान जुबेर पुत्र अब्बास और लोमस पुत्र रामकिशुन थाना रामनगर, सीतापुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दो बदमाश एक बाइक लूटकर भागे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की।