माधौगढ़(जालौन) ।माधौगढ़ कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर शुगर मिल के पास के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक सुलखान सिंह (65) ने गुरुवार की दोपहर इलाहाबाद बैंक की शाखा से चालीस हजार रुपये निकाले। वह जैसे ही बैंक से निकले, तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और मास्टर जी नमस्ते कर उन्हें घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद शिक्षक को उन्होंने अपनी बाइक के बीच में बैठा लिया।
पीछे बैठे टप्पेबाज ने रास्ते में सुलखान की जेब में रखे चालीस हजार रुपये पार कर दिए।
इसके बाद पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर शिक्षक को बीच रास्ते में उतार कर चले गए। कुछ देर बाद जब सुलखान ने जेब में हाथ डाला तो रुपये नदारद देख उनके होश उड़ गए। थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।