उरई । माधौगढ़ में सोमवार को कुरौंती के पास 2 मोटर साइकिल आमने सामने भिड़ गयीं जिसमें एक किशोर की जान चली गई ।
माधौगढ़ में पदस्थ सहायक विकास अधिकारीसमाज कल्याण रामाधार सिंह मोटर साइकिल से जा रहे थे । कुरौंती के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल से उनकी सीधी टक्कर हो गई । दुर्घटना में रामाधार सिंह और दूसरी मोटर साइकिल पर सवार अतुल (17 वर्ष ) पुत्र गजेन्द्र दोहरे और विकास (22वर्ष ) पुत्र राजेश निवासी गण भगवानपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए ।
तीनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ पहुँचाया गया जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में पहुँचते ही अतुल को मृत घोषित कर दिया गया ।
यूपी के निचाबड़ी के पास बुलेरों ने बाइक को टक्कर मरी बाइक सवार की मौत
उरई । सोमवार की शाम बंगरा माधौगढ़ रोड पर निचाबड़ी के पास बुलेरों गाड़ी एक बाइक में टक्कर मार कर भाग निकली । घायल बाइक सवार को राहगीरों ने आनन फानन अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक का नाम राजेश ( 35 वर्ष ) पुत्र नन्द किशोर सोनी निवासी खरुसा बताया गया है ।