यूपी के मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से सनसनी, रिपोर्ट- रिंकू

लखनऊ 29 अक्टूबर मेरठ जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की घर में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि कमरे में सो रही पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। हालांकि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी और उसके बेटे और नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

पुलिस के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र के मछली गांव में रहने वाले सुंदर लाल सैनी भाजपा के कार्यकर्ता थे । पत्नी कविता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात बेटा कुलदीप घर में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी नौकर के साथ ट्यूबवेल पर पानी लगाने गया था।

रात को खाना खाने के बाद सुंदर पाल घर के बाहर ही कमरे में और पत्नी कविता अंदर कमरे में सो गई । रविवार तड़के 5:00 बजे कविता की आंख खुली तो वो बैठक में पहुंची और जमीन पर सुंदर पाल का खून से लथपथ सब दिखा। कविता के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जो द्वारा लाभ पंकज सिंह और इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि सुंदर पाल की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है कविता का कहना था कि उसे रात को किसी प्रकार का शोर नहीं सुनाई दिया जबकि घटनास्थल लिख कर जाहिर है कि सुंदर बाल के हत्यारों ने संघर्ष काफी किया होगा इस मामले में सुंदर पाल के बड़े भाई पूरन सिंह ने दौराला थाने में तहरीर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अभी यह नहीं पता चल सका है कि सुंदर पाल की हत्या किन कारणों से की गई और इसमें किन लोगो का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *