नई दिल्ली 21 फरवरी। प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मुलाकात करने के बाद जो फीडबैक लिया है, उसे जल्द ही राहुल गांधी को सौंपा जाएगा।
माना जा रहा है कि फीडबैक मिलने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कई बड़े चौकाने वाले फैसले ले सकते हैं । इसमें अध्यक्ष राज बब्बर को लेकर भी फैसला किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने 2 आखिरी खट्टे किए हैं उसके बाद सामने आ रही तस्वीर में 75 से ज्यादा लोगों ने माना है कि राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। कहा गया है कि उनकी छवि प्रचार में काम में आ सकती है।
सूत्रों का कहना है कांग्रेसी उत्तर प्रदेश के लिए 2 नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि दो महासचिव के अलग-अलग स्थान पर होने के कारण अध्यक्ष एक साथ नहीं रह पाएगा। रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी से मंथन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।