यूपी के संभल में सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत, रिपोर्ट- रिंकू

लखनऊ 9 नवंबर आज उत्तर प्रदेश के 2 शहरों में हुए भीषण सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में सत्संग सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या बताई जा रही है।
पहली घटना संबलपुर में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर हुई यहां 8 लोगों की मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार मुरादाबाद हाईवे पर संभल से गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एटा से नैनीताल सत्संग सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की मार्शल गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई । हादसा इतना जबरदस्त था कि 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया है कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतकों में हर देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी नहर आरा जिला एटा सोरन सिंह निवासी बिनोली थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़ राजेश ओम प्रकाश निवासी नगला पटवारा थाना हसायन जिला हाथरस। इसके अलावा एक 40 साल का पुरुष 40 साल की महिला 2 बालिकाएं रवि निवासी अलीगढ़ स्वरस्वती निवासी अलीगढ़ शामिल है।

पुलिस के अनुसार दूसरा हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज से तिघरा के बीच हुआ। बताया जाता है कि यहां एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में करीब 43 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे सीओ एसडीएम ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक बस 50 से 60 लोगों को लेकर बिहार जा रही थी। रायपुर गांव के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर बस का पहिया पंचर होने से अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *