लखनऊ 1 नवंबर सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई दोनों बाइक से जा रहे थे तभी सामने खड़े ट्रक से उनकी टक्कर हो गई हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई मृतक सपाइयों की पहचान राजेश यादव और वीरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है।
बताया जाता है कि रावटसगंज स्टेट फ्लाईओवर पर आज बाइक पर सवार राजेश और विरेंद्र जा रहे थे। फ्लाईओवर के पास रास्ते में खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। बाइक पर सशस्त्र सीमा बल लिखा है उनके पास से आईडी और आधार कार्ड मिले जिसके आधार पर दोनों की शिनाख्त की गई।
बताया जाता है कि गाजीपुर के कमल पुरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सशस्त्र सीमा बल में सिपाही के पद पर तैनात थे। वह अपने गांव के ही राजेश कुमार यादव के साथ लेकर बाइक से छत्तीसगढ़ किसी से मिलने के लिए जा रहे थे । गुरुवार की सुबह 4:00 बजे रावटसगंज अप्लाई हुआ था ट्रक से टकराने के कारण यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों की गांव में कोहराम मच गया है।