यूपी के 100 MLA मध्य प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे

लखनऊ- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारिया तेज, यूपी के 100 भाजपा विधायक मध्य प्रदेश में, पार्टी के लिए चुनावी सर्वे करने की मिली जिम्मेदारी, यूपी के 100 MLA पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे, विधायकों को आज भोपाल में मिलेगा प्रशिक्षण, प्रत्येक MLA को एक विधानसभा क्षेत्र में भेजा जाएगा, 1 सप्ताह तक चुनाव के लिहाज से सीट की थाह लेंगे, सभी विधायक मौजूदा स्थिति का आकलन भी करेंगे, स्थिति का आकलन कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे.

➡️लखनऊ- लखनऊ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, सीएम योगी के साथ आज देखेंगे फिल्म जेलर, ताज होटल में रुके हैं सुपरस्टार रजनीकांत, बेहद कड़ी सुरक्षा के घेरे में रजनीकांत पहुंचे ताज, आज सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी फिल्म जेलर, आज अयोध्या भी जा सकते है रजनीकांत.

➡️बांदा- पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को भेजा गया जेल, दस्यु सम्राट ददुआ के भाई है पूर्व सांसद बाल कुमार, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया जेल भेजने का आदेश, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया था NBW, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा जमानत हुई थी खारिज, सपा नेता व पूर्व सांसद पर दर्ज है रुपए हड़पने का केस, व्यापारी ने 56 लाख रुपए हड़पने का दर्ज कराया था केस, 21 अगस्त दिन सोमवार को होगी मामले की अगली सुनवाई.

➡️बलिया- आज बलिया आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, आज बलिया में बलिदान दिवस मनाया जाएगा, बलिदान दिवस के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे, केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, केन्द्रीय मंत्री का हेलीकाप्टर 10.20 बजे पुलिस लाइन पहुंचेगा, 10:30 बजे कार से 10:40 बजे जिला कारागार पहुंचेंगे.

➡️अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, रामचंद्र परमहंस के पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या दिगम्बर अखाड़े में पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल, रामचंद्रपरमहंस राम मंदिर आंदोलन के माने जाते हैं अगुआ, गुरु महंत अवैद्यनाथ के सखा भी थे रामचंद्र परमहंस, अयोध्या की विकास योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.

➡️एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, मृतिका के परिजनों ने पति पर लगाया आरोप, पेट में लात मारकर हत्या करने का आरोप, महिला की उपचार के दौरान आगरा में हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा, मृतिका के पिता की तहरीर पर मामला हुआ दर्ज, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद किया मामला दर्ज, थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव नगला संत की घटना.

➡️उन्नाव-अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में 1 की हुई मौत, 2 लोग गंभीर घायल, दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, अजगैन थानाक्षेत्र के जगदीशपुर के पास की घटना.

➡️देहरादून- 6 जिलों के पहाड़ी इलाकों में शनिवार को बारिश के आसार, कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दोनों जिलों में येलो अलर्ट किया जारी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में तेज बारिश के आशंका, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले तेज बारिश की संभावना.

➡️जोशीमठ- बदरीनाथ हाईवे खस्ता हालत में पहुंचा, हाईवे पर 20 भूस्खलन और 11 भूधंसाव जोन सक्रिय, कई पुराने भूस्खलन जोन फिर हुए सक्रिय, बद्रीनाथ हाईवें पर वाहनों की आवाजाही हुईं खतरनाक, ट्रीटमेंट के पांच साल बाद फिर से हुआ भू-धंसाव, हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा तेजी से धंस रहा.

➡️कोटद्वार- नजीबाबाद-पौड़ी नेशनल हाईवे के अस्तित्व पर खतरा, आपदा से कोटद्वार और दुगड्डा के बीच ज्यादा नुकसान, 16 किमी के दायरे में करीब 6 नए डेंजर जोन बने, नए को मिलाकर एनएच पर कुल 10 जगह बने डेंजर जोन, एनएच विभाग की ओर से ऑरेंज जोन की सूची में हुआ शामिल.

➡️देहरादून- देहरादून और बागेश्वर जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश, दून में 1608.1 मिमी बारिश हो चुकी है दर्ज, बागेश्वर में सामान्य से 174 फीसदी अधिक हुईं बारिश, जिले में अब तक 1561.4 मिमी बारिश रिकार्ड हुई.

➡️दिल्ली- आज रायपुर दौरे पर रहेंगे दिल्ली और पंजाब के CM, सीएम केजरीवाल व भगवंत मान देंगे चुनावी मंत्र, आम आदमी पार्टी जारी करेंगी गारंटी कार्ड, एयरपोर्ट रोड रायपुर स्थित जैन मानस भवन जाएंगे, दोपहर डेढ़ बजे आप कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

➡️दिल्ली- इनकम टैक्स में हुए महत्वपूर्ण तबादले, प्रसनजीत सिंह DGIT इन्वेस्टीगेशन दिल्ली बने, सहारा ग्रुप पर इन्होंने ही की थी रेड, मीता सिंह पीआर डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन लखनऊ नियुक्त.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *