गाजियाबाद 5 मईः गाजियाबाद के विजयनगर मे एक प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। शुरूआती जांच मे आपसी रंजिश बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार नरेश यादव नामक प्रापर्टी डीलर की हत्या की गयी।
इस हमले में नरेश को कई गोली लगी. गोली लगने के बाद नरेश यादव को नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान नरेश यादव की मौत हो गई. वारदात की ख़बर लगते ही गाजियाबाद एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक विभाग की टीम को भी वहां बुलाया गया.
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि नरेश यादव का प्रॉपर्टी को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.