ब्रेकिंग गाजियाबाद। प्रदेश भर में आज वकीलों की हड़ताल के बीच गाजियाबाद की सदर तहसील के एक चेबंर में घुसकर अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक वकील का नाम मोनू बताया गया है।* विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
घटना के समय वकील मोनू चेबंर नबंर 9 में खाना खा रहे थे तभी दो बदमाश अंदर आए और अधिवक्ता को गोली मारकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना से सदर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर मौजूद हैं। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से पहले से ही प्रदेश भर के वकील आक्रोशित हैं, इस हत्याकांड से उनमें और रोष व्याप्त हो गया है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
