यूपी पुलिस से 26 PPS का हुआ प्रमोशन,26 पीपीएस आईपीएस पद पर प्रमोट हुए

लखनऊ- यूपी पुलिस से 26 PPS का हुआ प्रमोशन,26 पीपीएस आईपीएस पद पर प्रमोट हुए,PPS से IPS बने अधिकारियों का नोटिफिकेशन ,प्रदीप कुमार,विपुल कुमार श्रीवास्तव IPS बने,हरिगोविंद,घनश्याम,पंकज,विद्या सागर मिश्रा IPS बने,आनंद कुमार,राजेश कुमार,राम सुरेश IPS बने,मोहम्मद तारिक,रविशंकर निम भी IPS बने,महेंद्र पाल सिंह,निधि सोनकर,बसंतलाल IPS बने,सुशील कुमार,देवेंद्र भूषण,आशुतोष मिश्रा IPS बने,राजीव दीक्षित,रामनयन सिंह,आशुतोष द्विवेदी IPS बने,अरुण कुमार सिंह,दुर्गेश कुमार,विनोद पांडेय IPS बने,नीरज कुमार पांडे, सुरेंद्र नाथ तिवारी भी IPS बने.

➡️लखनऊ- ISIS आतंकी आतिफ,फैसल को फांसी की सजा का मामला,वारदात के समय UPATS चीफ असीम अरुण का बयान,इस मामले में मैं अहम गवाह भी रहा हूं- असीम,सैफुल्लाह के ठिकाने से बरामद पिस्टल हुई थी-असीम,’इसी पिस्टल से रिटायर्ड प्रिंसिपल की हत्या हुई थी’,पिस्टल टेस्टिंग को लेकर ये हत्या की गई थी-असीम ,’विदेश में बैठे ISIS हैंडलर के इशारे पर हत्या हुई थी’,’हत्या का वीडियो भी विदेशी हैंडलर को भेजा गया था’,सजा से अपराधी,आतंकियों को मनोबल टूटेगा-असीम.

➡️लखनऊ- लिफ्ट हादसे पर मंत्री अरविंद शर्मा का बयान,इस तरह की घटना ठीक नहीं है- अरविंद शर्मा,जल्द ही अधिनियम को लाया जाएगा- अरविंद ,पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम-अरविंद,बीजेपी सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू होगा-अरविंद,स्ट्रीट वेंडर को पहली बार,तीसरी बार लोन-अरविंद,’जिससे ये लोग अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सकेंगे.’

➡️ग्रेटर नोएडा- लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत मामला,पुलिस घटनास्थल को सील करने की कर रही तैयारी ,लगभग 2 हजार से ज्यादा मजदूर अंदर ,कपड़े, सिलेंडर और घर का सामान लेकर निकल रहे,ग्रेटर नोएडा का बड़ा प्रोजेक्ट है ड्रीम वैली फेस 2 ,पुलिसफोर्स मौके के साथ PAC बल भी तैनात किया गया,ड्रीम वैली फेस टू की साइट पर हुआ था दर्दनाक हादसा,दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत,5 घायल,इलाज जारी.

➡️फिरोजाबाद – लगातार हो रही मौतों पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया पत्र,प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान हो रही लगातार मौतें ,स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने पत्र जारी कर दिए निर्देश ,प्राइवेट अस्पतालों में प्रशिक्षित डॉक्टर करेगी ऑपरेशन,सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा पूरा निजी अस्पताल,आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई, अस्पताल होगा सील,कुछ दिनों में गर्भवती महिलाओं की लापरवाही से हुई है मौत.

➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर की वारदात का मामला,पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,गुड्डू यादव,अमर सिंह,अमित सिंह,अरविंद पर केस ,अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश, अजीत पर केस दर्ज,एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया,बाकी फरार ,पिता बेटी और दामाद की गोली मारकर हुई हत्या,हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल,संदीपन घाट थाने के पंडा चौराहा का मामला.

➡️रायबरेली – मारपीट करने वाली शिक्षिकाओं का वेतन रोका गया,प्राथमिक विद्यालय में मारपीट करने पर कार्रवाई,इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनिता मिश्र पर हुई कार्रवाई,सहायक अध्यापक ममता पांडेय पर भी हुई कार्ऱवाई,प्राथमिक विद्यालय खोजनपुर में तैनात है शिक्षिकायें,बीएसए ने शिक्षिकाओं का वेतन रोकने का आदेश दिया,ऊंचाहार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खोजनपुर में तैनात.

➡️बलिया – दलित युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या ,युवक की निर्मम हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,सड़क पर शव को रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम,आरोपियों की गिरफ्तारी, SHO पर कारवाई की मांग ,हत्या से पहले शिकायत के बाद SHO ने कार्रवाई नहीं की,दर्जनों की संख्या में दबंगों ने दिनदहाड़े की निर्मम हत्या,गड़वार के चिलकहर स्टेशन के पास का पूरा मामला.

➡️मेरठ- कहासुनी के बाद होमगार्ड ने दिव्यांग की पिटाई की,नशे में धुत होमगार्ड ने दिव्यांग को बेरहमी से पीटा,दुकान पर बैठे दिव्यांग को होमगार्ड ने जमकर पीटा,होमगार्ड की दबंगाई पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,दिव्यांग की दुकान में शराब पी,पैसे मांगने पर पीटा,दबंग होमगार्ड अरुण परतापुर थाने में तैनात है ,परतापुर पुलिस ने होमगार्ड को किया गिरफ़्तार.

➡️हापुड़- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला,हापुड़ बार एसोसिएशन ने फैसले का विरोध किया,यूपी बार कॉउंसिल के फैसले का किया विरोध,विरोध कर वकीलों ने शहर में निकाला पैदल मार्च,हापुड़ डीएम,एसपी के ट्रांसफर की मांग पर अड़े वकील,दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग पर अड़े वकील,लाठीचार्ज की घटना के बाद से वकीलों की हड़ताल जारी.

➡️मैनपुरी- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,ठगी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने पकड़ा,डेढ़ लाख रुपए की नगदी,1 मोबाइल हुआ बरामद,सोशल मीडिया पर नौकरी के लिए इश्तिहार देता था,फर्जी आईडी बनाकर भी लोगों को करता था भ्रमित,एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ कर चुका है ठगी,कोतवाली पुलिस साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई.

➡️चंदौली- गंगा कटान मु​क्ति पदयात्रा के दूसरे दिन उमड़ा हुजूम,पूर्व विधायक मनोज सिंह कर रहे 5 दिवसीय पदयात्रा,गंगा कटान प्रभावित गांव के लोगों को राहत देने की मांग,गंगा के किनारे के गांवों में पैदल जनसंपर्क कर रहे मनोज,कवलपुरा गांव में जनसभा करके मांगा ग्रामीणों का समर्थन,चंदौली में सपा के पूर्व विधायक हैं मनोज सिंह डब्लू.

➡️ग्रेटर नोएडा- लिफ्ट हादसे में 4 मजदूरों की मौत मामला, आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट सील,काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने के आदेश, 13वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत, हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, NBCC द्वारा प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा था, छोटे-छोटे ठेकेदारों से काम करवा रही थी NBCC.

➡️बदायूं -संदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यक्ति की मौत , मृतक को बीते दिनों लोगों ने जमकर पीटा था, उघैती के गांव करनपुर में लोगों ने पीटा था,मारपीट का वीडियो भी हुआ था वायरल ,पिटाई से आहत होकर आत्महत्या की चर्चा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , इस्लामनगर क्षेत्र के नसरोल गांव का मामला.

➡️मेरठ – मेरठ में युवक की हत्या कर खेत में दबाया शव, तीन दिन पहले हत्या कर खेत में दबाया शव, आरोपियों की निशानदेही पर खेत से शव बरामद किया, नशा करने के बाद पिटाई कर गले पर किया था वार, पुलिस 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ , मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लगने से हड़कंप,दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख,सूचना के बाद भी नही पहुंची दमकल की गाड़ियां,टैंकरों,समरसेबल से स्थानीय लोगों ने आग बुझाई,शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण,थाना खरखोदा के बस स्टैंड के सामने का मामला.

➡️गोंडा – गोंडा के रामपुर में भीषण सड़क हादसा,दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत,जलभराव में फिसलकर गिरे बाइक सवार दंपति ,पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा,हादसे में 2 की मौके पर मौत, 2 लोग बाल-बाल बचे,कौड़िया थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके की घटना.

➡️बरेली- दबंगों के हौसले बुलंद, ग्रामीण पर ताना तमंचा,दबंग ने ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी,तमंचे के साथ दबंग का वीडियो हो रहा वायरल,भोजीपुरा पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप,तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पंडरी हलवा का मामला.

➡️वाराणसी – मवेशियों से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, नेशनल हाइवे से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक , 10 फीट गहराई में ट्रक पलटने से मचा हड़कंप , मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम , ग्रामीणों की मदद से मवेशियों को निकालने में जुटी , लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा का मामला.

➡️सिद्धार्थनगर- नगर विकास मंत्री एके शर्मा का सिद्धार्थनगर दौरा कल,कल दोपहर 2 बजे निरीक्षण भवन सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे,अधिकारियों के साथ करेंगे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक,मधवापुर कला तक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे मंत्री,कल शाम 5.15 बजे पर मधवापुर में करेंगे जनचौपाल.

➡️कुशीनगर- अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों के किया हंगामा, पत्नी की डिलीवरी में डॉ.को दिए 2 लाख 65 हजार,जबकि डॉक्टर 34 हजार में हुई थी ऑपरेशन की बात,अस्पताल प्रबंधन नहीं कर रहे रेफर, 34 हजार मांग रहे,कसया क्षेत्र के एसएसपी मेमोरियल हॉस्पिटल का मामला.

➡️कन्नौज – बुजुर्ग से टप्पेबाजी करने वाले को पुलिस ने दबोचा,बाइक से बैठाकर की थी 52 हजार रूपये की टप्पेबाजी,दोनों के कब्जे से लूटे गये रुपये, अवैध हथियार बरामद,पकड़े गये टप्पेबाज तिर्वा के अनुज और विपिन गिहार,गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की.

➡️सीतापुर-गल्ला मंडी में व्यापारी से हुई साढ़े 9 लाख की लूट ,बाइक सवार दो लुटेरों ने व्यापारी से की लूट, गल्ला मंडी में व्यापारी की है आढ़त, आक्रोशित व्यापारी गल्ला मंडी में बैठे धरने पर,मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद, शहर कोतवाली के गल्ला मंडी की घटना.

➡️सीतापुर – रहस्यमयी बुखार से तीन की मौत, गांव के दर्जनों लोग हैं बुखार से पीड़ित , 24 घंटे में तीन लोगों की मौत से हड़कंप ,सफाई के अभाव में गांव में गंदगी और जलभराव , झोलाछाप और निजी अस्पताल कर रहे इलाज, महोली तहसील के ठकुरेपुर गांव का मामला.

➡️सहारनपुर- विधायक आशु मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी, सहारनपुर देहात से सपा विधायक हैं आशु मलिक, विधानसभा के गांव दतौली मुगल पहुंचे आशु मलिक,चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया
कई नए विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

➡️गोरखपुर- SO सहजनवां इत्यानंद पांडेय को सफलता,हत्या में वांछित अभियुक्तों को किया अरेस्ट,अभियुक्त विधु और सूरज को किया गिरफ्तार,रुपये के लेनदेन में अभियुक्तों ने की थी हत्या,सहजनवा क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡️कानपुर – कुरसौली नहर पुल से युवक ने लगाई छलांग ,छलांग लगाने वाले युवक का नहीं चला पता ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की शुरू,गोताखोरों को बुलाकर नहर में तलाश शुरू ,बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली नहर पुल मामला.

➡️आगरा – पुरानी रंजिश में दो पक्षों के लोग भिड़े,दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पिनाहट थाना क्षेत्र के नगला दलेल का मामला.

➡️सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने फरार चल रहे 1 आरोपी को अरेस्ट किया,आरोपी ने चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या की थी,फतेहपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

➡️मऊ- CMO ऑफिस के बाहर आशा कार्यकर्ता धरने पर बैठीं , सरकारी राज्य कर्मचारी के तहत वेतन की मांग, जरूरत से ज्यादा कार्य कराने के आरोप,आशा कार्यकर्ता सीएमओ को देगी पत्रक.

➡️कोटद्वार- संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने किया कार्य का बहिष्कार, संघ ने टाइगर रिजर्व के स्वागती केंद्र पर दिया प्रदर्शन, 5 माह से वेतन नहीं मिला है- कर्मचारी संघ, सालों सेवाएं देने के बाद निकाला जा रहा है- कर्मचारी

➡️बागेश्वर- बागेश्वर में पंचायती उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू,कपकोट क्षेत्र में रिक्त जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत के चुनाव,कपकोट तहसील में 20 और 21 सितम्बर को होगा नामांकन,23 को नाम वापसी, 24 तारीख को होंगे चुनाव चिन्ह आवंटित, 5 अक्टूबर को मतदान और 7 अक्टूबर को होगी मतगणना.

➡️बागेश्वर – चिटफंड कंपनी संचालक प्रदीप अस्थाना को कारावास, प्रदीप अस्थाना को मिली 5 साल कारावास की सजा, जिला सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे ने सुनाई सजा, प्रदीप अस्थाना पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया, शाखा प्रबंधक, कर्मचारी जयपाल सिंह पालनी को भी सजा, 3 साल का सश्रम कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना,. कोर्ट ने सोसाइटी पर भी 1.10 करोड़ का लगाया जुर्माना , कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज का दिया था प्रलोभन , अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर लोगों से की थी ठगी.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, बसपा नेता अफजाल अंसारी की याचिका पर नोटिस, सुप्रीम कोर्ट में 25 सितंबर को अगली सुनवाई होगी, गैंगस्टर एक्ट में दोषी ठहराने के फैसले पर रोक की मांग.

➡️दिल्ली- दोषी MP-MLA के चुनाव लड़ने पर रोक का मामला,सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका पर सुनवाई टली,आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग पर अलग सुनवाई-SC,लंबित मामले जल्द निपटाने पर SC का फैसला सुरक्षित.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र,हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग,हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से मदद करने की मांग की ,12-13 सितंबर कुल्लू,मनाली,मंडी का किया था दौरा-प्रियंका,आपदा के पीड़ितों से प्रियंका गांधी ने की थी मुलाकात,हिमाचल में राहत-पुनर्वास के लिए केंद्र से मदद की अपील.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *