लखनऊ 5 अप्रैल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में अगले सत्र से कई बदलाव किए जा रहे हैं । छात्र छात्राओं को मुख्य परीक्षा से पहले एक और परीक्षा देनी होगी, ताकि परीक्षार्थियों की तैयारियां बेहतर तरीके से हो सके।
बताया जाता है कि छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग में शैक्षिक पंचांग में प्री बोर्ड को शामिल किया है। 2018 में इसका ट्रायल किया गया था। ट्राइल की सफलता के बाद इसे लागू करने का फैसला किया गया है।
अब हाईस्कूल और इंटर की मुख्य परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को प्री बोर्ड की कॉपियां भी दिखाई जाएगी , ताकि उन्हें परीक्षा से पहले कमियों की जानकारी हो जाए और इस को समय रहते दूर करने का प्रयास कर सकें।
यूपी बोर्ड के परिणाम में वृद्धि को लेकर परिषद ने पिछले साल प्री बोर्ड कराने का फैसला किया था । कालेजों में परीक्षाएं कराई गई और किस विषय में परीक्षार्थी को कितने नंबर मिले हैं, क्या कमियां रह गई हैं उसे समय रहते कैसे सुधारे जाए , यह सभी जानकारी दी गई थी।