लखनऊ 14 नवंबर सरकार ने मिट्टी जांच का टेंडर देने में गड़बड़ी पाए जाने पर किसी विभाग के 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है ।बताया जा रहा है कि टेंडर में एस सॉल्यूशन नाम की फर्म के मुफीद शर्तें जोड़कर उसे लाभ पहुंचाया गया ।जांच में अनियमितताएं उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि एस सॉल्यूशन बरेली की फन है जो अलीगढ़ मुरादाबाद और बरेली में काम करती है ।
इस मामले में कई अन्य अधिकारी भी जांच के घेरे में है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने की संभावना है।
जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें बरेली लखनऊ और झांसी के अधिकारी शामिल हैं।