लखनऊ 3 अप्रैल । राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में सराय शेख सिथित नंदू पुर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने जमीन के विवाद में पुजारी को गोलियों से भून डाला। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।
जमीन नपाई के दौरान लेखपाल नयाब तहसीलदार और तहसीलदार के सामने हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
हमलावर की पहचान राकेश यादव व सुशील यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है हमलावरों ने करीब 10 राउंड से ज्यादा गोलीबारी की यूपी में अपराधियों के हौसले के बाद प्रशासन सकते में आ गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।