➡लखनऊ-यूपी में एसआईआर कार्यों में प्रगति तेज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी, अनुपस्थित,शिफ्टेड,मृत मतदाताओं की गहन जांच के निर्देश, 34 विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण, 91,441 बूथों पर भी पूरा हुआ BLO का काम, 15.43 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित, 14.52 करोड़ प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा
➡लखनऊ-फ्लाइट संकट के बीच दिल्ली जाने वालों की बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए, 7 दिसंबर को कई ट्रेनों में 3AC का 1 अतिरिक्त कोच, 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में कोच बढ़ाया जाएगा, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में भी 3AC का 1 अतिरिक्त कोच, 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में भी बढ़ाया जाएगा कोच, 6 दिसंबर को भी 12429 में लगाया गया अतिरिक्त कोच, भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष व्यवस्था रहेगी जारी, रेल प्रशासन यात्रियों की बढ़ती संख्या पर सतर्क
➡लखनऊ -मड़ियांव के प्रीति नगर में चोरी की बड़ी घटना , एकता स्कूल के सामने मकान में चोरी की वारदात, रात में बंद मकान से कैश, लाखों का सामान चोरी, पुलिस गश्त पर सवाल,रात तक झुंड में खड़े होते हैं लड़के, तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
केशव नगर चौकी पुलिस नहीं करती कार्रवाई
➡हापुड़-जैन सिंह को परिवार सहित मिल रही धमकियां, घर और खेतों में फेंके जा रहे धमकी भरे पत्र, दबंग एलानिया कत्ल करने की दे रहे धमकी, पुलिस ने पूनम और मोहित पर दर्ज की FIR, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी का मामला
➡हापुड़-युवती के साथ ससुराल पक्ष द्वारा हैवानियत का मामला, पीड़िता के पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष पर FIR दर्ज, पति सहित आधा दर्जन ससुरालियों पर हुआ मुकदमा दर्ज, अवैध संबंध बनाने के विरोध में ससुराल पक्ष ने पीटा था, महिला को बंधक बनाकर की थी जमकर मारपीट, एसपी के आदेश पर थाना देहात में दर्ज हुई FIR
➡गोरखपुर-24 नवंबर को हुए डबल मर्डर का खुलासा, मां और बेटी की हत्या का किया गया खुलासा. अभियुक्त रितेश को किया गया गिरफ्तार, चोरी की नीयत से घर में घुसा था.मां-बेटी ने देखा था , असफल होने पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी, घर में रखा जेवर और नगदी लूट लिया था, गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज उतारने के लिए घटना की, शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡जौनपुर -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान…”, ‘लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए SIR जरूरी’, जब मतदाता सूची पूरी तरह सही हो जाएगी, समाजवादी पार्टी की विदाई तय हो जाएगी-केशव
➡लखनऊ-नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार पर कार्रवाई, एफएसडीए की टीम ने आगरा में छापेमारी की, कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग पर सख्ती, देवेन्द्र अहूजा कफ सिरप सिंडीकेट से जुड़े ठिकानों की जांच, 14 मेडिकल एजेंसियों पर हुई तलाशी, ठिकानों पर कफ सिरप का अवैध भंडारण नहीं मिला, दो फर्मों पर कम मात्रा में कफ सिरप मिलने की पुष्टि, अवैध बिक्री के प्रमाण नहीं मिले, संदिग्ध दवाओं के सैंपल लैब परीक्षण के लिए भेजे गए, ओक्विक लाइफ साइंसेज के यहां जांच, दवा का नमूना सीज, प्रोसेफ फार्मास्यूटिकल्स, सहयोगी कंपनियों की भी जांच, कुल 5 संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए
➡दिल्ली-आपदा में अवसर वाली विमान कंपनियों पर लगाम, उड़ानों की मनमानी किराया वसूली पर मंत्रालय की लगाम, निरस्तीकरण के बीच एयरलाइंस कर रही थीं वसूली, आज अमौसी एयरपोर्ट पर इंडिगो की 41 उड़ानें रहीं रद्द, कल भी 42 उड़ानें हो चुकी थीं कैंसिल, अन्य कंपनियों ने संकट में बढ़ा दिया था किराया, यात्रियों से 62 हजार तक का किराया वसूला जा रहा था, मंत्रालय ने किराए पर लगाई कैपिंग, आदेश के बाद तुरंत कम हुए टिकट दाम, मुंबई की फ्लाइट 62,043 से घटी 18,542 रुपये पहुंची, दिल्ली की फ्लाइट 18,328 से घटी 8,580 रुपये पहुंची, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पटना की फ्लाइटें भी सस्ती, 500 किमी तक अधिकतम 7,500 रु किराया तय, 500-1000 किमी के लिए 12,000 रु की सीमा
➡संभल – दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष का मामला, मारपीट में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल थे, उपचार के दौरान बुजुर्ग की दर्दनाक मौत,. परिजनों ने थाने हाईवे रोड पर लगाया जाम, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सामने हाईवे की घटना
➡उन्नाव – SRMS कॉलेज की छात्रा के साथ बैड टच का मामला , मेडिकल छात्रा ने मेडिकल सुपरीटेंडेंट लगाया आरोप , मेडिकल सुपरिटेंडेंट MS पर बैड टच का गंभीर आरोप , ‘17 नवंबर को परिसर में मेडिकल बैड टच किया था, छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल ने नहीं की कार्रवाई, शिकायत के 19 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, आज छात्रा को प्रिंसिपल ने गलत ठहराकर चेतावनी दी, छात्रा ने छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में किया प्रदर्शन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई को लेकर में किया प्रदर्शन, सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित SRMS कॉलेज का मामला
➡मिर्जापुर – जेठानी-देवरानी में विवाद, मां-बेटी ने खाया जहर, देवरानी ने 8 साल की बेटी के साथ खाया जहर, जेठानी पर पति के अवैध सम्बंध को लेकर विवाद, अपने पति के अवैध सम्बंध को लेकर चल रहा विवाद, दोनो मां-बेटी को मंडलीय चिकित्सालय में कराया भर्ती, बेटी की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के मऊआर गांव का मामला
➡झांसी- पुलिस और दो आरोपियों के बीच मुठभेड़ , घेराबंदी के दौरान भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, दूसरा आरोपी विशाल मौके से दबोचा गया, अवैध, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए, गरौठा थाना क्षेत्र का मामला
➡जालौन- थानाध्यक्ष की मौत के मामले में नया सीसीटीवी , महिला इंस्पेक्टर के आवास पर जाते CCTV में कैद, पुलिस महकमे की महिला आरक्षी पर दर्ज हुआ मामला, हत्या की धाराओं में दर्ज किया गया मामला, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की गोली लगने से मौत, परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया गया मामला, जालौन के कुठौंद थाने का मामला
➡मुरादाबाद – करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पुलिस ने उठाया, योगेन्द्र सिंह राणा को पुलिस ने फिर से उठाया, परिजनों और करणी सेना के लोगों का हंगामा, कटघर थाने के बाहर धरने पर बैठे लोग, पुलिस के खिलाफ जमकर कर रहे हैं हंगामा, परसो मझोला पुलिस ने किया था योगेंद्र को गिरफ्तार, योगेन्द्र सिंह राणा को कोर्ट ने दे दी थी जमानत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप.
➡प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में पिता ने बेटे की हत्या की, पिता ने बेटे को सड़क पर पटककर मार डाला, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए बेटे की हत्या , झाड़ी में फेंककर गायब होने की फैलाई अफवाह, पति से विवाद होने पर पत्नी चली गई थी मायके, अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर के पास पिता को पकड़ा
➡मिर्जापुर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, नशे में सिपाहियों के मारपीट का मामला, एसएसपी ने 3 सिपाहियों को किया निलंबित, राजपत्रित अधिकारी करेंगे विभागीय जांच, दीवान अजय गौड़, सिपाही अखिलेश यादव निलंबित, अरविंद कुमार को भी किया गया निलंबित
3 सिपाहियों ने नशे में मारपीट की थी, एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से वार कर सिर फोड़ा, पुलिस लाइन बैरक का मामला
➡सीतापुर- सड़क हादसे में घायल दंपति की मौत, गर्भवती पत्नी ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम, घायल पति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, घायल बच्चों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, शुक्रवार देर रात बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, मानपुर थाना क्षेत्र में नहर पुल के पास हुआ था हादसा.
➡विशाखापट्टनम-भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी, तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती, तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, कोहली 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नॉट आउट रहे
