आगरा 12 जून। न्यू आगरा सिथित दीवानी परिसर में हमलावरों ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी । हमलावरों ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोली मारी।
आगरा की अधिवक्ता दरवेश सिंह यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं। बुधवार को आगरा पहुंचीं थीं जहां दीवानी परिसर में उनका स्वागत कार्यक्रम चल रहा था।
बताया गया है कि दरवेज यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एडवोकेट मनीष शर्मा यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने एक के बाद एक राउंड फायरिंग की, दरवेश वहीं गिर गईं। इसके बाद एडवोकेट मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली।
बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज बढ़ रहा है । अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं अपराधी अपराध कर रहे हैं।। कहां है कानून व्यवस्था । मायावती ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को पीटा जा रहा है। हत्याएं हो रही हैं इसके बाद भी कानून को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।