संत कबीर नगर 27 नवंबर यूपी संत कबीर नगर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीलाबाद के गांव डेडवा में पिता-पुत्र की सोमवार रात हत्या कर शव अलग-अलग जगहों पर फेंके जाने की घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि पिता का शव रात में, सुबह बेटे का शव मिला।
पुलिस के अनुसार बांसगांव ग्राम पंचायत में डेडवा गांव निवासी ओमप्रकाश पांडे और उनके पुत्र जैनेंद्र पांडे सोमवार की शाम से लापता बताए जा रहे थे। रात करीब 2:00 बजे ओमप्रकाश का शुद्ध कला चौराहे के पास मिला। इसके बाद सुबह जैनेंद्र का सब गांव के पास नहर किनारे मिला पुलिस के अनुसार पिता पुत्र के चेहरे पर चाकू से चोट के निशान थे।
बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश यूपी पुलिस में सिपाही थे और बिजनौर जिले में तैनात थे। वर्तमान में बाय निलंबित चल रहे थे। कोतवाल सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
इस मामले में विधायक जय चौबे ने पीड़ित परिवार को 50000 की आर्थिक मदद दी है। विधायक ने 3 दिन में मामला का खुलासा नहीं होने पर कोतवाल व चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की।