यूपी में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले, नैथानी होगे झांसी के नए डीआईकी

लखनऊ- यूपी में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले,कई रेंज के आईजी और डीआईजी बदले गए,वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच बनाई गईं,देवरंजन वर्मा एसपी बलिया बनाए गए,अभिषेक सिंह एसपी मुजफ्फरनगर बने,संजीव सुमन एसएसपी अलीगढ़ बनाए गए,प्रशांत वर्मा एसपी रेलवे लखनऊ बनाए गए,अपर्णा रजत कासगंज की एसपी बनीं,अभिषेक अग्रवाल एसपी रायबरेली बनाए गए,प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर बनाई गईं,सौरभ दीक्षित एसपी फिरोजाबाद बनाए गए,आलोक प्रियदर्शी एसपी बदायूं बनाए गए,अरुण कुमार सिंह एसपी चित्रकूट बनाए गए,घनश्याम श्रावस्ती के नए एसपी बनाए गए,प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी EOW बने,जोगेंद्र कुमार आईजी कानपुर रेंज बने,अखिलेश चौरसिया डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण,कलानिधि नैथानी झांसी के डीआईजी बनाए गए,एस आनंद डीआईजी एसटीएफ बनाए गए,डॉ.ओम प्रकाश सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज बनाए गए.

➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी के करीबी पर आज होगी कार्रवाई,मुख्तार के करीबी बिल्डर सिराज पर होगी कार्रवाई,सिराज अहमद के हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर,मानकों के विपरीत बनाया गया था हॉस्पिटल,सिराज के एफआई हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर,LDA के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचेंगे,आज सुबह से हॉस्पिटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,CATS-UPSIC सॉफ्टवेयर का आज करेंगे शुभारंभ,कंप्लेंट-अपीय ट्रैकिंग सिस्टम का करेंगे शुभारंभ,शिकायतों-अपीलों की ई-फाइलिंग में होगी सुविधा,ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा के लिए है सॉफ्टवेयर.

➡लखनऊ- एफआई हॉस्पिटल पर आज चलेगा एलडीए का बुलडोजर,एफआई हॉस्पिटल पर पहुंचा एलडीए का बुलडोजर,मानकों के विपरीत बनाया गया था हॉस्पिटल,एलडीए की टीम अब से कुछ देर में करेगी कार्रवाई.

➡लखनऊ- राजधानी में ठंड के साथ हल्की बारिश शुरू,हल्की बारिश के चलते मौसम और भी ठंडा,ठंड के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर,मौसम विभाग ने दी थी बारिश की चेतावनी.

➡सुल्तानपुर- 1 लाख का इनामी विनोद उपाध्याय मुठभेड़ में ढेर,एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर,देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़,प्रदेश के बड़े माफियाओं में शामिल था विनोद उपाध्याय,गोरखपुर पुलिस ने 1 लाख का इनाम किया था घोषित,कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम,अयोध्या जिले के मायाबाजार का रहने वाला था विनोद.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी में ASI सर्वे का मामला,सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर फैसला,आज दोपहर में जिला जज सुनाएंगे फैसला,ASI ने कोर्ट से 4 हफ्ते का और मांगा था समय,रिपोर्ट सार्वजनिक न करने को लेकर मांगा था समय,HC के आदेश का हवाला देते हुए ASI ने मांगा था समय.

➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,हाईस्कूल,इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण,8264 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा,22 फरवरी से प्रस्तावित हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा,10वीं और 12वीं के 55,08,206 परीक्षार्थी पंजीकृत है.

➡कन्नौज- हिस्ट्रीशीटर द्वारा पुलिस पर हमले का मामला,2 वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल,वायरल वीडियो में छत से फायर करते दिख रहा युवक,घटना में पुलिस का सिपाही सचिन राठी हुआ था शहीद,पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को भेज चुकी है जेल,हिस्ट्रीशीटर का मकान प्रशासन द्वारा गिराया जा चुका है,विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीर पुर नगरिया का वीडियो.

————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *