लखनउ 30 जनवरीः कासगंज की आग अभी ठंडी नहीं हुयी कि आज अमेठी मे दो गुट के बीच हुयी फायरिंग मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना ने योगी सरकार को सकते मे डाल दिया है। एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश की वजह से समूहों के बीच झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते यह झगड़ा हिंसक वारदात के रूप में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. इसमें एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया.
इसी बीच सूचना मिलने पर एडीजीपी अभय प्रसाद और डीआईजी फैजाबाद मौके पर पहुंच गए. एडीजीपी ने कहा यह दो गुटों के गैंगवार का मामला है. वहा जिस शख्स की मौत हुई है, वह स्थानीय निवासी नहीं है. लोगो की नाराजगी को देखते हुए जगदीशपुर थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित कर दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.
उन्होंने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताते चलें कि कासगंज में इसी तरह दो गुटों के बीच हुई हिंसा ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था. इस हिंसक वारदात में चंदन गुप्ता नामक एक लड़के की मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे सूबे में उबाल है.