लखनउ 5 अप्रैलः पिछले दिनो यूपी सहित देश के अन्य हिस्से मे महानपुरूष की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला अभी थमा ही था कि आज यूपी के फिरोजाबाद मे एक बार फिर असामाजिक तत्वो ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
यूपी के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। इलाबाहद के झूंसी में त्रिवेणीपुरम के पास डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया था। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा तो हंगामा करने लगे थे।
– सिद्धार्थनगर जिले में कुछ शरारती तत्वों ने मूर्ति का दहिना हाथ तोड़ दिया है। शनिवार की सुबह डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव में हुई इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और शरारती तत्वों की गिरफतारी के साथ मूर्ति बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये थे।
– यूपी के आजमगढ़ जिले में 10 मार्च को बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया था। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के पास आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई थी। लोगों ने खंड़ित मूर्ति को देख पुलिस को सूचना दी थी।
– इससे पहले मेरठ के मवाना में ग्राम पंचायत की जमीन पर स्थापित अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। जिसके चलते वहां तनाव की स्थिति बन गयी थी।
– दलित समाज के ग्रामीण आक्रोश में थे जिसके बाद उन्होंने रोड जाम कर दिया था। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और नयी मूर्ति स्थापित कराई थी।
– एटा जिले के थाना जलेसर कस्बे के गोला कुआं मोहल्ला में प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था।