लखनऊ 9 जून। मुजफ्फरनगर जनपद के कमलियान में एनबीडब्ल्यू वारंट तामील कराने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया ।।आरोपियों ने चौकी इंचार्ज व सिपाही के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। सिपाही के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी गई ।
हमलावरों में सिपाही की भर्ती पर लगी नेम प्लेट की असली और वारंट भी फाड़ दिए मामले में 10 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मीरापुर कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई सतेंद्र नागर, सिपाही विनय कुमार के साथ शनिवार शाम मोहल्ला कमलियान में इस्लाम के घर एनबीडब्लू वारंट तामील कराने पहुंचे थे। एसआई ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वारंट तामील कराने के लिए कहा। इस दौरान घर के अंदर से महिलाएं व पुरुष बाहर निकल आए और उनके साथ गालीगलौज व हाथापाई करने लगे।
हमलावरों ने सिपाही विनय कुमार के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और नेमप्लेट भी खींच ली। दरोगा के हाथ से एनबीडब्लू वारंट भी छीनकर फाड़ दिए गए। विरोध करने पर आरोपियों ने दरोगा व सिपाही पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे, जिसके बाद दोनों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।