*मेरठ: यूपी सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पार्षद को पुलिस की मौजूदगी में पीटा*.
मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में विपक्षी पार्षद पीटे गए
BJP एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटा। दलित पार्षद आशीष चौधरी की पिटाई की गई
बसपा से पार्षद है पीड़ित आशीष चौधरी। मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा
सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। नगर निगम के टाउन हॉल में थी बोर्ड की बैठक.
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है लेकिन वहां(अयोध्या) जाने के लिए मुझे किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मेरी बस एक ही विनती है कि राम मंदिर की जो प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसका कोई राजनीतिकरण ना हो। रामलला किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं हैं। वो(अयोध्या) लाखों-करोड़ों रामभक्तों के श्रद्धा का स्थान है, उसके ऊपर आप राजनीति मत कीजिए…”*
