बेगलुरू 19 मई सदन मे होने वाले विश्वास प्रस्ताव मे जुगाड़ नहीं होती देख मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने भाषण के बाद इस्तीफे का एलान कर दिया।
सत्ता के संघर्ष मे आज बीजेपी ने घुटने टेक दिये। विपक्ष ने इस्तीफे के बाद जश्न का माहौल है।
भावुक भाषण देकर वहां से निकल जाएंगे. इसके बाद वे इस्तीफा दे सकते हैं और बहुमत परीक्षण का सामना नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि 13 पन्ने का भावुक भाषण तैयार किया गया है. येदियुरप्पा सदन में भावुक भाषण पढ़कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
बीजेपी के लिए सदन में 112 विधायकों का जादुई आंकड़ा जुटा पाना एक बड़ी चुनौती है. कांग्रेस-जेडीएस ने अपने एक-एक विधायकों पर पहरा लगा रखा है और पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा सरकार को शपथ भले ही दिला दी हो, लेकिन येदियुरप्पा की सरकार का जाना तय माना जा रहा है!