नई दिल्ली 17 मई कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए मिली न होते के बाद आज cm पद के लिए येदुरप्पा समारोह स्थल की ओर निकल पड़े हैं येदुरप्पा के लिए शपथ लेने के बाद 24 घंटे मुश्किल गोरे हो सकते हैं यदि वह कोर्ट को 112 विधायकों का समर्थन लिस्ट नहीं दे पाते हैं तो उन्हें कुर्सी छोड़ना पड़ सकती है
कोर्ट ने येदियुरप्पा की राह में एक बड़ा रोड़ा जरूर अटका दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी से समर्थक विधायकों की लिस्ट मांगी है. साथ ही राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र की भी मांग की है. मामले में अब शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. ऐसे में येदियुरप्पा को अपनी 112 विधायकों की लिस्ट सौंपनी है. जबकि उनके पास 104 विधायक ही हैं. ऐसे में 8 विधायकों का समर्थन हासिल करना अपने आप में एक टेढ़ी खीर है.