लखनऊ 12 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ राजनीतिक जंग लड़ रहे शिवपाल यादव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहरबानी करते हुए उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बंगला आवंटित कर दिया है ।यानी उन्हें अब मायावती का पड़ोसी बना दिया। इसमें मायावती का ऑफिस हुआ करता था, अब शिवपाल अपने ऑफिस का संचालन करेंगे।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मायावती को यह बंगला छोड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा था। मायावती के पुराने ऑफिस वाले बंगले को शिवपाल के नाम आवंटित कर दिया गया है देखा जाए तो इस तरह से शिवपाल और मायावती के पड़ोसी बन गए हैं ।हालांकि उन्हें यह बंगला और विधायक दिया गया है।
वैसे आपको बता दें कि शिवपाल यादव पर प्रशासन की इस मेहरबानी के पीछे कई कारण देखे जा रहे हैं ।राज्य संपत्ति विभाग इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से देखते हुए चर्चाएं हो रही हैं। शिवपाल को एलबीएस-6 सरकारी बंगला दिया गया है।
राजनीतिक गलियारे में इन दिनों यह चर्चा है कि शिवपाल के नए मोर्चे के गठन के पीछे भी बीजेपी का हाथ है। पिछले दिनों ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने का न्योता भी दिया था ।यही नहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव शिवपाल पर बीजेपी के हाथों खेलने का आरोप लगा चुके है।
शिवपाल यादव पर प्रदेश सरकार की मेहरबानी की पीछे एक नया सीआईडी लगाया जा रहा है कि बीजेपी शिवपाल को आगे कर 2019 की जंग फतह करना चाहती है।