लखनउ 24 अप्रैलः अभी सपा-बसपा के गठबंधन पर फाइनल मुहर नहीं लगी है, लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के विधायको की हाफी छूटने लगी है। उन्हे लग रहा कि यदि क्षेत्र मे विकास कार्य नहीं हुये, तो सपा बाजी मार ले जाएगी।
इस आशंका को व्यक्त करते हुये बदायूं के विधायक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र सांसद धर्मेन्द्र यादव विकास कार्य करा रहे हैं, उससे उनकी विश्वसनीयता बढ़ रही है।
योगी के नाम लिखे पत्र मे विधायक ने कहा कि बदायूं मे विकास कार्य की सख्त आवश्यकता है।
कहा जा रहा है कि गठबंधन का खौफ का यह पहला उदाहरण है। प्रदेश के कई हिस्सो मे विकास को लेकर जो गति से उससे विधायको के दिल मे डर हे कि कहीं 2019 के चुनाव मे विपक्ष बाजी ना मार ले जाए।
बदायूं के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए न सिर्फ चेताया बल्कि उनसे अनुरोध किया कि क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाए नहीं तो अगली बार यहां से समाजवादी पार्टी फिर से जीत जाएगी. उन्होंने लिखा कि बदायूं में काम कराइए नहीं तो 2019 में फिर से समाजवादी पार्टी यहां से जीत जाएगी.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अधूरे कार्यों की लंबी फेहरिस्त भी दी. विधायक की ओर से पत्र में लिखा गया है कि बदायूं अतिपिछड़े जिलों में शामिल है. उन्होंने बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के कामों की तारीफ करते हुए लिखा है कि उनके लगातार काम को देखते हुए क्षेत्र के लोगों का उनके प्रति गहरी आस्था है.
लोकसभा सीट भले ही समाजवादी पार्टी के पास है, लेकिन इस संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें 5 में बीजेपी के विधायक हैं.
पत्र के जरिए मांग की गई कि जनपद में पैरामेडिकल कॉलेज. इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कराई जाए. साथ ही शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना कराई जाए. इसके अलावा नवसृजित विकास खंडों के भवन भी निर्मित कराया जाए