लखनऊ। *योगी कैबिनेट बैठक में 13 अहम फैसले, पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा, अयोध्या में डे केयर स्कूल, हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना*
*तीन लोगों को रौंदने वाले उस्मान का निकला कांग्रेस से कनेक्शन, हिट एंड रन केस पर जयपुर में उबाल*
_सोमवार को नाहरगढ़ इलाके में एक एसयूवी कार ने पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अब आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है और वह नशे की हालत में था। घटना के विरोध में कई लोग सड़कों पर उतर आए।_