लखनऊ 9 मार्च। एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है ।
एबीपी न्यूज के खास शो यूपी शिखर समागम में उन्होंने कहा कि अगर राम जन्मभूमि विवाद का हल मध्यस्थता से निकलता है, तो मैं उसका स्वागत करूंगा । अयोध्या विवाद पर बातचीत के जरिए हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 3 मध्यस्थ नियुक्त किए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था इसलिए उसका सम्मान मिलना चाहिए । उन्होंने कहा अगर आज से पहले इस मामले का मध्यस्थों से समाधान हो जाता, तो सबसे पहले मैं उसका स्वागत करता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल इस मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्य की समिति गठित की है । अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि इससे समाधान निकलेगा, तो यह अच्छी बात है । उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि यह आस्था का सवाल है। मंदिर बहुत बनेंगे, लेकिन आस्था का सम्मान होना चाहिए।