लखनऊ 12 फरवरी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ विवेक पर रोके जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी है । उन्होंने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुरोध पर उन्हें रोका गया।
साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि अराजकता से आ जाना चाहिए। उन्हें प्रशासन के अनुरोध पर रोका गया है। अगर वह वहां जाते तो हिंसक झड़प हो सकती थी । इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर यह फैसला किया गया।
हालांकि इस मामले में एक वीडियो जारी हुआ है । वीडियो में एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं । उन्होंने अखिलेश यादव को जबरन धक्का दे दिया । इस पर अखिलेश ने एटीएम से कहा हाथ मत लगाना । इस दौरान सिक्योरिटी में एडीएम को पीछे करते हुए अखिलेश को सुरक्षा के घेरे में ले लिया।
अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद विधान परिषद में सपा सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया।
