लखनऊ 19 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि 2 साल में राज्य में कोई भी दंगा नहीं हुआ, जबकि समाजवादी शासन काल में हर साल दंगे होते थे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और राज्य में विकास का माहौल बना है।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में हुआ करती थी, लेकिन पिछले 2 साल में देश की छवि में काफी बदलाव आया है । हमारी सरकार आने के बाद 8600000 किसानों का कर्ज माफ किया गया। प्रदेश में इन्वेस्टर समिट के द्वारा करें चार लाख 28000 करो रुपए की निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछले 100 साल में 33 एनकाउंटर हुए, जिसमें अपराधियों का मनोबल काफी गिरा है और उनके अंदर भय का माहौल प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि 74 कुख्यात अपराधी मारे गए 12000 से ज्यादा अपराधियों ने सरेंडर किया। प्रदेश में 2 साल से एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि सपा बसपा कार्यकाल में तो दंगे लगातार होते रहते थे। महिलाओं में सुरक्षा में भावना आई है इन 2 सालों में एसिड अटैक की एक भी घटना नहीं हुई है।