– प्रथम चरण में 7 से 12 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान
– सीएमओ कार्यालय में ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम कार्यशाला का आयोजन
– 4372 बच्चों और 1011 गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान
4 अगस्त, झांसी। योगी सरकार के निर्देश पर सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 अभियान के तहत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष आयोजन किया जाना है। प्रथम चरण में 7 से 12 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर इन्हें टीकों के आवश्यक खुराकों से आच्छादित किया जाएगा। झांसी में अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थित सभागार में इस कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में सभी आठ ब्लाकों और नगरीय क्षेत्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर और नगरीय क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, यूनिसेफ के डिविजनल हेल्थ कोऑर्डिनेटर सुनील चौधरी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जनपद में 7 से 12 तक सघन मिशन इंद्रधनुष का अभियान चलाया जाएगा। जिले में किसी भी तरह के टीकाकरण से छूटे हुए 4372 बच्चों का और 1011 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। लोगों से अपील है कि छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएं।