लखनऊ 28 जनवरी । उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ा दिया है। अब यह राशि ₹51000 हो गई है। योजना के तहत ₹35000 दिए जाते थे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सामूहिक विवाह योजना के तहत दिए जाने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों को उनका हक दिलाना संविधान की आत्मा की आवाज है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्यादान एक पवित्र कार्य है राज्य सरकार ने 2017 18 में गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह योजना शुरू की थी योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं के लिए ₹35000 दिए जा रहे थे लेकिन इसे बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को पूरे प्रदेश में 10000 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्ध जनों को पेंशन देने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है इस अभियान के बाद 5 भुजाओं की संख्या 4000000 हो जाएगी जो अब तक 37 लाख है।