हिमेन्द्र
लखनउ 11 अप्रैलः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी दौरे पर आ रहे हैं। वो शाम को दिल्ली भी वापस चले जाएंगे। शाह का यूपी दौरा कई मायने मे अहम है। माना जारहा है कि शाह विधान परिषद चुनाव से लेकर योगी सरकार मे बड़े बदलाव का मंत्र देगे। योगी मंत्रिमंडल मे विस्तार का भी रास्ता साफ होगा, जिसमे दलित व ओबीसी विधायको को जगह दी जा सकती है।
पिछले कुछ दिनो मे यूपी सरकार संकट मे नजर आ रही है। फूलपुर व गोरखपुर चुनाव मे मिली हार के बाद पार्टी मे विरोध के स्वर भीसुनायी दे रहे हैं। खासकर दलित विधायक आवाज उठा रहे हैं।
इधर, सपा व बसपा के नये गठबंधन ने भी बीजेपी को चिंता मे डाल दिया है। शाह इन्हीं सारे मसलो को हल करने के लिये योगी से मंथन करेगे।
उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 13 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं. ऐसे में विधान परिषद के नामों को लेकर भी शाह पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर सकते हैं.
मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं और योगी सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं. बीजेपी के अंदर और बाहर दोनों जगह से चुनौतियां मिल रही हैं. माना जा रहा है कि शाह अपने दौरे से पार्टी में बढ़ते असंतोष को दबाने का वह नया फॉर्मूला दे सकते हैं.
माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी फेरबदल हो सकता है. शाह के दौरे से मंत्रियों की धड़कने तेज हो गई हैं. योगी सरकार के कुछ मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. सपा-बसपा के गठबंधन को देखते हुए दलित और ओबीसी मंत्रियों की भागीदारी बढ़ाई जा सकती है.