*समय – समय पर रक्त उपलब्ध कराकर मरीजों की जान बचाने वाले छोटे भाई का कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस*
झांसी। मरीजों के लिए समय – समय रक्त उपलब्ध कराकर उनका जीवन सुरक्षित करने वाले एवं दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले सौरभ गुप्ता का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस। सर्वप्रथम समिति कार्यालय पर सौरव गुप्ता का संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ० संदीप ने सौरव गुप्ता का तिलक किया। तिलक के बाद सौरव गुप्ता ने डॉक्टर संदीप सरावगी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सौरभ गुप्ता ने डॉक्टर संदीप एवं सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिवस की खुशियां सांझा की। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि रक्तदान ही ऐसा दान है जोकि किसी अपनो की जान बचाता है और अनजान से खून का रिश्ता भी जोड़ता है। रक्तदान से न केवल आशीर्वाद मिलता है बल्कि जान बचाने पर खुद को गर्व की अनुभूति के साथ ही आत्मसंतोष भी मिलता है। इस अवसर पर बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, जितेंद्र सिंह यादव, सोनू वर्मा, चांद खान, इमरान मंसूरी, शैलेंद्र अग्रवाल, विशाल सिहोते, गोलू, हर्षित राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।