झांसीः । Aliaic एक ऐसा प्लैटफार्म जहां आपकी रचनात्मकता को नयी दिशा मिलेगी, इसके लिये गठित किये गये क्लब मे आपको शामिल होने का मौका मिल रहा है। देश भर के आर्किटेक्ट, डिजाइनर इस क्लब से जुड़ रहे हैं।
क्लब की सपना शर्मा बताती है कि इसकी स्थापना का उददेश्य बेचमार्क बनाने का है। जहां स्टाइल और भविष्य के डिजाइन के लिये प्लैटफार्म मिल सके।
आपकी डिजाइन और कल्पना से कैसे दुनिया को बदला जा सकता है।क्लब आपके स्पेशल आइडिया को नया आयाम देने का प्रयास करेगा। अब तक करीब सौ से अधिक आर्किटेक्ट और डिजाइनर इस क्लब से जुड़ चुके हैं। फरवरी मे इसकी लांचिंग की जानी है।सपना कहती है कि वास्तुकला की दुनिया बढ़ रही है।
इस क्षेत्र मे अपार संभावनाओ ने जन्म लिया है।झांसी सहित पूरे बुन्देलखण्ड मे अनेक डिजाइनर और आर्किटेक्ट हैं। इन सभी को क्लब मे शमिल होने का मौका दिया जा रहा है। देश स्तर पर बन रहे इस क्लब के गठन से हर नयी सोच वाले व्यक्ति को अपनी कार्यशैली मे निखार लाने का मौका मिलेगा।
आपकी सोच और भविष्य के लिये बुने जाने वाले ख्बाब साकार करने का सही मौका है। हमारे बुन्देलखण्ड मे हर दिन लोग अपनी कल्पनाओ को नया आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्हे आप जैसे डिजाइनर और आर्किटेक्ट का सहारा मिलेगा, तो यकीनन उन्हे जीवन मे नयी खुशियां आने का एहसास होगा।
क्लब मे शामिल होने के लिये आप राशि इंटीरियर की डायरेक्टर सपना शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। वो जयपुर ही रहने वाली है और बुन्देलखण्ड मे सौ से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
उनका नंबर है- 9453219175